पटनाः मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद उनके गिरफ्तार होने की बात कही जा रही है. शुक्रवार को उनके घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी, जिसमें एके-47 राइफल बरामद की गई थी. साथ ही अन्य कई संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया था.
अनंत सिंह के घर से एके-47 राइफल बरामद होने के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद अब पुलिस अनंत सिंह को गिरफ्तार कर सकती है. हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. वहीं, अनंत सिंह ने पुलिस पर ही आरोप लगाया है कि वह उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है.
विधायक के घर से बरामद एके-47 के तार अब मुंगेर से भी जोड़े जा रहे हैं. बता दें कि मुंगेर में एके-47 हथियार बरामद किया गए थे, जिसके तार कई राज्यों समेत इंटरनेशनल गिरोह से जुड़े होने की बात कही गई थी. इस मामले की जांच एनआईए और स्थानीय पुलिस दोनों कर रही है. जिसमें कई गिरफ्तारी भी हुई है. बिहार में अब तक जहां भी एके-47 मिली, उसके तार मुंगेर से जुड़े थे. ऐसे में विधायक के घर मिली एके-47 के तार भी मुंगेर से जुड़े हो सकते हैं.
बताया जा रहा है कि एके-47 राइफल पर जो नंबर अंकित हैं उनकी जांच के बाद यह साफ हो जाएगा कि मुंगेर से यह मामला जुड़ा है या नहीं. अगर इसके तार मुंगेर से जुड़े पाए गए तो अनंत सिंह की मुश्किलें और बढ़ जाएगी.
आपको बता दें कि, अनंत सिंह पर भोला सिंह की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप है. उनका ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह हत्या रचने की साजिश कर रहे हैं. इस मामले में उनकी आवाज की जांच के लिए एफएसएल ने सैंपल भी लिया है. जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
वहीं, अनंत सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके लदमा स्थित घर को तोड़ा जा रहा है. पुलिस जबरन मुझे फंसाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने एसपी लिपि सिंह पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझ कर फंसाने के लिए लगातार कई आरोपों में मुझे फंसा रही है. क्योंकि उनके पिता आरसीपी सिंह सरकार में हैं इसलिए उन्हें कुछ भी करने की आजादी दी जा रही है.
अनंत सिंह ने कहा कि वह इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. अगर वह नहीं सुने तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. मुझे मारने की साजिश रची जा रही है.