साल 2017 में जिस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वो रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही फिल्म ने रिकॉर्ड बनाना भी शुरू कर दिया है. सलमान और कैटरीना की टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें, तो फिल्म ने पहले दिन 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस तरह ये फिल्म बाहुबली-2 के बाद इस साल की दूसरी बड़ी ओपनर साबित हो रही है. बाहुबली-2 ने पहले दिन 41 करोड़ कमाए थे.
वहीं अजय देवगन की गोलमाल अगेन की पहले दिन की कमाई 30.14 करोड़ रही थी.
बता दें कि 150 करोड़ के बजट में बनी टाइगर जिंदा है को भारत में 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इंटरनेशनल सर्किट में इसे 1100 स्क्रीन मिली हैं. इस तरह से ये रिलीज के मामले में भी बड़ी फिल्म साबित हुई है. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. ये साल 2012 में आई एक था टाइगर का सीक्वल है.
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि तीन दिन में ये फिल्म सौ करोड़ रुपये बहुत आराम से कमा लेगी. इसे क्रिसमस की वजह से लंबे वीकेंड का भी फायदा मिलने के पूरे आसार हैं.