ग्वालियर । पुलिस अभी तक गुण्डे बदमाशों को पकडने पर इनाम की घोषणा करती थी, लेकिन अभी भिण्ड पुलिस अधीक्षक ने बाहर से आने वालों की जानकारी देने वालों पर इनाम की घोषणा की है।

मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल और उज्जैन का कोरोना से हाल बेहाल है। यहां से दूसरे शहरों में जाने वाले लोगों को तुरंत क्वारंटीन कर दिया है। यहां के लोगों को लेकर दूसरे जिले में भी प्रशासन अलर्ट पर है। मध्यप्रदेश के चंबल इलाके के भिण्ड जिले में तो पुलिस ने इन जिलों से आने वाले लोगों की सूचना देने पर इनाम देने का ऐलान किया है। भिण्ड पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि कोरोना प्रभावित हॉटस्पॉट जैसे इंदौर, उज्जैन और भोपाल आदि से व्यक्ति चोरी-छुपे भिण्ड जिले में आ रहे हैं। जिले में आने वाले लोग न तो जानकारी दे रहे हैं और न ही वह अपनी जांच करवा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इन जिलों से 10 अप्रैल 2020 के बाद आए व्यक्तियों के बारे में जानकारी दें और 500 रुपये का नकद इनाम पाएं। साथ ही सूचना देने वालों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। भिण्ड पुलिस ने इसके लिए दो नंबर जारी किए हैं। आम लोग कंट्रोल रूम का नंबर 100 और 7049120050 पर फोन कर पुलिस को जानकारी दे सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने वैसे लोगों को आखिरी बार चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप उन जिलों से आकर भिण्ड में छुपे हैं तो स्वंय 24 घंटे के अंदर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवाएं। ऐसा नहीं करेंगे तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला इससे बचा हुआ है, यहां अभी कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। प्रशासन को डर है कि दूसरे जिलों से लोग आकर यहां संक्रमण फैला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *