बालाघाट ! मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की पुलिस ने सोमवार की देर रात 15 फीसदी कमीशन पर पुराने नोटों को बदलने के कारोबार में लगे दो युवकों को 15 लाख 40 हजार की नगदी के साथ दबोचा। आरोपियों के पास 14 लाख 40 हजार की रकम में दो-दो हजार के नए नोट और एक लाख के सौ-सौ रुपये के नोट थे। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि दो युवक पुराने नोटों को बदलने का कारोबार कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एक्टिवा गाड़ी पर सवार दो युवकों- अमित सांवरे और अभिषेक सर्राफ की तलाशी पर उनके पास से 15 लाख 40 हजार की रकम मिली।
सांघी के मुताबिक, सांवरे ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह 15 फीसदी कमीशन पर पुराने नोट बदलने के काम में लगा था। यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी के पास इतनी रकम कहां से आई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनसे बरामद रकम के साथ आयकर विभाग के अधिकारी के सुपुर्द कर दिया।