मुंबई में लगातार हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है. रेल लाइन पर पानी भरने से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन 5-7 मिनट देरी से चल रही हैं. वहीं बारिश के कारण ब्रांद्रा स्‍टेशन पर भी तकनीकी खराबी आ गई है और ट्रेनें लेट हो गई हैं. सुबह 5.30 बजे तक मुंबई के कोलाबा में 90 mm और सांताक्रूज में 195 mm बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में यहां भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश के दौरान एमजी रोड पर मेट्रो सिनेमा के नज़दीक एक पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए.

बता दें कि मुंबई में बीती रात भी काफी पानी बरसा, जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. अंधेरी, बांद्रा, सायन, हिंदमाता, दादर सहित कई इलाकों में पानी भरने के कारण ट्रैफिक लगभग रुक गया है. भारी बारिश के चलते हिंदमाता की सड़कें और सायन रेलवे स्टेशन नदी में तब्दील हो गया.
मजबूत हुआ मानसून, इस हफ्ते मध्य और उत्तर भारत पहुंचने की संभावना
मौसम विभाग के डेटा से खुलासा हुआ है कि देश के 25 प्रतिशत से कम हिस्से में अब तक सामान्य या अधिक बारिश हुई है. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि हफ्ते के आखिर में मानसून ने जोर पकड़ लिया और मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. भीषण गर्मी का सामना कर रहे मध्य और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को अगले दो-तीन दिन में कुछ राहत मिलने की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर मानसून से पहले की बारिश के लिए 27 जून से स्थितियां अनुकूल होने जा रही हैं. दिल्ली में मानसून के 29 जून को पहुंचने की उम्मीद है जो एनसीआर के लिए मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख है.

दक्षिण पश्चिमी मानसून निर्धारित सामान्य तिथि से तीन दिन पहले 29 मई को पहुंचा और केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाकों में बारिश हुई. हालांकि कल तक कुल मिलाकर बारिश सामान्य से 10 प्रतिशत कम रही.

देश के चार मौसम विभागीय मंडलों में से केवल दक्षिणी प्रायद्वीप ही ऐसा क्षेत्र रहा जहां 29 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई. पूर्वी-पूर्वोत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत में 29 और 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *