कोलकाता ! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में 20 वर्षीया कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को एक महीने के भीतर सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन दोषियों को मृत्युदंड देने की सिफारिश करेगा।
ममता ने कहा, अदालत के समक्ष आरोपपत्र 15 दिनों के भीतर दाखिल किया जाएगा और मामले की त्वरित सुनवाई होगी, ताकि अपराधियों की सजा तय किया जाना एक महीने के भीतर सुनिश्चित हो सके। दोषियों को मृत्युदंड दिया जाना सुनिश्चित हो, इस दिशा में प्रशासन कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री घटना के 10 दिनों बाद उत्तर 24 परगना जिले के कामदुनी में पीड़ित परिवार से मिलीं। सात जून को जिले के बारासात में परीक्षा देकर घर लौट रही कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा को अगवा कर युवकों के एक समूह ने दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी। इस घटना पर राजनीतिक दलों ने जोरदार हंगामा किया था। मानवाधिकार संगठन और महिला संगठन राय में महिलाओं के विरुध्द बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में विफलता के लिए ममता बनर्जी के प्रशासन की तीखी अलोचना कर रहे हैं।