हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ था, जो सड़क किनारे एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं। वायरल हुए वीडियो में बुजुर्ग रोते हुए नज़र आ रहे थे, वीडियो वायरल होने के बाद भारी संख्या में लोग बुजुर्ग के ढाबे पर पहुंचे, जिसका नाम बाबा का ढाबा है। सोशल मीडिया पर यह टॉप ट्रेंड पर भी रहा और कई मीडिया ने भी इसे कवर किया।
दिल्ली के बाद अब आगरा के कांजी बड़े वाले चाचा का ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति कांजीबड़े बेच रहे हैं। अब अपील की जा रही है कि आगरा में रहने वाले लोग बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करने पहुंचे। बाबा की ढ़ाबा की तरह यह वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस कई फिल्मी हस्तियों ने भी शेयर किया है। साथ ही फिल्मी स्टार्स अपील कर रहे हैं कि आगरा वाले लोग इनकी मदद करें।
कमला नगर की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले 90 साल के नारायण सिंह रेहड़ी पर कांजीबड़े, दही बड़े और मोंठ बेचते हैं। वह परिवार का भरण पोषण करने के लिए वर्ष 1980 से कांजीबड़े की रेहड़ी लगा रहे हैं। उनके दो बेटे थे। बड़े बेटे की मौत हो गई है। छोटा पेंटर का काम करता है।