इंदौर। इंदौर पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाशों को पकड़ा है जो बाइक चुराकर इन्हें काटकर अलग-अलग हिस्सो में बेच देते थे। इनके पास से लाखों रुपए कीमत की 18 बाइक तथा उनके कटे हुए चेसीस एवं ईंजन, टंकी, टायर आदि ज़ब्त किए गए हैं।

इन आरोपियो ने इन्दौर सहित देवास एवं उज्जैन में भी कई वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है। डीआईजी रुचिवर्धन मिश्रा, एसपी महेशचंद्र जैन के निर्देशन में यह गेंग पकड़ी गई।

मुखबीर सूचना मिली कि चोरी गई मोटरसायकल लेकर एक व्यक्ति लेकर ग्राम डकाच्या JRG ब्रिज के नीचे लेकर खङा हैं । पकड़े जाने पर उसने अपना नाम कान्हा चौहान पिता दिनेश चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम टोडी थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर बताया।

यह बाइक उसने क्षिप्रा क्षेत्र से चुराया जाना स्वीकार किया। उसके कब्जे मे मिली मोटर सायकल के इं.न.HA11EKG9H17267 व चेचिस न. MBLHA11AZG9H17282 के आधार पर आन लाईन सर्च करते वाहन का रजिस्ट्रेशन न. MP09QX4995 ज्ञात हुआ ।

आरोपी कान्हा ने पुछताछ पर अपने साथी कल्लू पिता बहादुरसिहं फुलेरिया उम्र 26 साल नि. ग्राम टोडी थाना क्षिप्रा* के साथ मिलकर जिला इन्दौर देवास एवं उज्जैन में भी कई जगह वाहन चुराना बताया ।

आरोपी कान्हा की निशादेही पर टोड़ी से ब्राह्मण पिपल्या के बीच मे रोड़ किनारे बने राजीव सुद के मकान की तलाशी पर अन्दर से (01) एक चैचिस क्र. MBLHA10CGGHL16371 (02) MBLHA10BSGHJ63208 एक चैचिस कटा हुआ (03) .MBLHA10BFEHL04581 एच चैचिस कटा हुआ (04) एक इंजन हिरो होण्डा क्र. 01J18E16903 (05) एक इंजन हिरो होण्डा क्र. HA11ECB9A14066 (06) HA10EDBHB11325 एक कटा हुआ इंजन (07) एक इंजन हिरो कम्पनी का इंजन न.HA10ERGHL16734 (08) एक चैचिस क्र. MBLHA11ATG9M21654 व इंजन क्र. HA11EJG9L36765 (09) एक चैचिस हिरो कम्पनी क्र. MBLHA11EMB9A01987 (10) एक इंजन कटा हुआ क्र. HA10EVGHE51247 (11) एक इंजन कटा हुआ क्र. HA11EFE9G05230 (12) ब्लेक पल्सर बिना नम्बर जिसका इंजन न. BHYRJG87094 व चैचिस क्र. MD2A11GY0JRG08154 (13) एक TVS स्पोर्ट्स सफेद रंग की इंजन न. DF54HD1018852 चै.न.MD625MF5301H18089 (14) ब्लैक पल्सर रजिस्ट्रेशन क्र. MP09LC2675 इंजन न. DMMBKL90232 चैचिस न. DFFBKL91154 (15) HF डिलक्स क्र. MP 09 QG 2560 इंजन न. HA11EJF4J11395 चै.न.M BLHA11ADE9G00321 (16) पेशन प्रो ब्लैक कलर बिना नम्बर इंजन न. घिसा हुआ चै.न. MBLHA 10EWBHK24761 (17) पेशन प्रो क्र. MP 09 VA 2356 चै.न. MBLHA 10BS GH40856 के अलावा दो टंकी डिलक्स , एक स्पेलण्डर , एक पेश प्रो , चार सीट दो लाल कलर एवं दो नीले कलर की , चार सायलेन्सर , दो मैक व्हील बिना टायर बरामद किए।


आरोपी कान्हा के सहयोगी धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू फुलेरिया उम्र 26 साल नि. ग्राम टोडी थाना क्षिप्रा को पकड़ कर (01) ब्लेक कलर की पल्सर क्र. MP 13 DQ 8223 जिसका इंजन न. DHGBVD03675 चैचिस न.घिसा हुआ (02) स्पेलण्डर प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. MP 09 NE 8964 जिसका चैचिस न. MBLHA 10AAAHM00228 इंजन न. HA10ERGHAD5611 (03) एक मो.सा. हिरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो रजिस्ट्रेशन क्र. Mp 09 JQ 3134 जिसका चैचिस न. 00K20F19045 इंजन न. HA10EREHJ57956 (04) हिरो HF डिलक्स बिना नम्बर चैचिस न. MBLHA11ATG9J49438 इंजन न. HA11EJG9J15455 (05) एक मो.सा. HF डिलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन न. MP 09 MN 8562 चैचिस न. MBLHA11ED89C1221 इंजन न. HA11EA89C15481 (06) एक मो.सा. HF डिलक्स बिना नम्बर चैचिस न. MBLHA11AZG4C08303 इंजन न. HA11EKC4C08186 जब्त की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्षिप्रा बृजेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में उनि जितेन्द्र कुमार ,प्र.आर. देवेन्द्र, दिनेश, आरक्षक रजनीकांत, अविनाश, शेलेन्द्र, धीरज ठाकुर, अमित पटेल, पंकज व जितेन्द्र राजपुत की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *