इंदौर। क्राइम ब्रांच द्वारा इंदौर में भीड़भाड़ वाले इलाकों से वाहन चुराने वाली गैंग के 5 सदस्यों को पकड़ा गया है। इनके कब्जे से चुराए गए 44 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। चोरी के वाहनो के दो खरीददार भी बंदी बनाये गए हैं।
इनके द्वारा इंदौर के सराफा, राजबाडा, विजयनगर, भंवरकुंआ, तुकोगंज, बस स्टेंण्ड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से वाहन चोरी की जाती थी। आरोपी वाहन चोरी करने के बाद पैंटिग से रंग बदलकर व फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेच देते थे।
पकड़े गए आरोपियों में सलमान उर्फ पप्पू पिता रफीक खान उम्र 29 साल
निवासी जूना रिसाला इन्दौर, मोहशीन पिता मुन्ना खान उम्र 19 साल निवासी
जूना रिसाला सदर बाजार इन्दौर, शाहरुख पिता मोहम्मद फारूख उम्र 21 साल
निवासी सद्दाम पठान कालोनी गरीब नबाज चौराहा जूना रिसाला इन्दौर, सलमान
पिता जाकीर हुसैन उम्र 28 साल निवासी 20 चंपाबाग हाथीपाला रावाजीबाजारी
इन्दौर और परवेज उर्फ मुन्नु पठान पिता मोहम्मद नासिर उम्र 19 साल निवासी
10 जबरन कालोनी प्रकाश का बगीचा जुनी इन्दौर है।
पूछताछ पर आरोपी सलमान उर्फ पप्पू, मोहशीन खान ने चोरी के कुछ दो पहिया
वाहनों को पूर्व में मो0 जुबेर पिता इलियास उम्र 22 साल निवासी सदर बाजार
जिला इन्दौर एवं नदीम पिता खादीम उम्र 20 साल निवासी सदर बाजार जिला इन्दौर
को, कम कीमत मे बेचना बताया जिनको पतारसी कर पकड़ा गया।
ऑन डिमांड चुराते थे गाड़ियां
सभी आरोपीगणों ने पूछताछ में बताया कि वाहनों की डिमांड आने पर जिस कंपनी की गाडी चाहिए रहती थी उसी कंपनी के वाहनों को जैसे बुलेट (रायल इन्फिल्ड), आर-15, बजाज पल्सर, हीरो-होंडा, हीरो करिज्मा आदि वाहनो को योजनाबद्द तरीके से सराफा, राजबाडा, विजयनगर, भंवरकुंआ, तुकोगंज, जुनी इन्दौर, एमजीरोड, गंगवाल बस स्टेंण्ड तथा अन्य सीमावर्ती जिलों के भीडभाड वाले स्थानों से चोरी कर लेते थे तथा चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर उन पर पैंटिंग कर रंग बदलकर किसी अन्य वारदात को करने मे उपयोग करते थे या फिर नंबर प्लेट बदलकर उन्हे सस्ते दामों मे आसपास के जिलों मे बेच देते थे।
उक्त सभी 7 आरोपीगणो से कुल 44 चोरी के टू व्हीलर वाहन जप्त किए है। जिनके बारे मे पता करते प्रारंभिक रूप से उनमे से 13 वाहनों की विभिन्न थानों मे पूर्व से एफआईआर होने की जानकारी सामने आई है जिस पर शेष बचे अन्य वाहनों के संबध मे आसपास के पडोसी जिले धार , झाबुआ , उज्जैन , देवास , खंडवा जिले से भी संपर्क कर जप्त वाहनों की सूची अनुसार एफआईआर की जानकारी के बारे मे पता किया जा रहा है।
गिरोह को आईजी विवेक शर्मा, डीआईजी रुचिवर्धन मिश्रा एसपी सूरज वर्मा के निर्देशन में क्राइ