ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के पावई में सगी बहन ने जायदाद हथियाने की लालच से अपने पति और बेटे के साथ मिलकर भाई को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के 13 दिन बाद पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाकर आरोपी बहन और भानजे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी मृतक का जीजा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
भिण्ड जिले के पावई थाना प्रभारी राजाभैया ने बताया केशव कुशवाह(25वर्ष) निवासी पावई अपने मकान में बडी बहन रामादेवी कुशवाह, जीजा मोहर सिंह और भानजे राजू सिंह के साथ रहते थे। केशव की दो और बहन हैं। तीन साल पहले पत्नी के चले जाने के बाद केशव ने अपनी जमीन तीनों बहनों में ढाई-ढाई बीघा बांट दी थी। शेष जमीन से पैदावार कर वह अपना जीवन यापन करता था। लेकिन बडी बहन गुड्डी को लगा कि केशव इस जमीन को उसकी दोनों बहनों को देने वाला है तो उसने पति व बेटे के साथ मिलकर केशव को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 11 जून की रात केशव घर के आंगन में सो रहा था। भानजे राजू ने चारपाई पर लेटे केशव के हाथ पकड लिए, बहन ने पैर पकड लिए और जीजा मोहर सिंह ने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। मौत की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने इसमें वारदात के दो आरोपी बहिन और भानजे को कल गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी मोहर सिंह की तलाश जारी है।