ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के मेवाराम का पुरा के पास एक यात्री बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रुप से घायल हो जाने पर उसे भिण्ड क ेशासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। इा घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर भिण्ड-अटेर मार्ग पर चक्काजाम कर बस में आग लगा दी।
आज सुवह एक यात्री बस भिण्ड जिले के अटेर से भिण्ड आ रही थी कि भिण्ड से अटेर की ओर रामबहादुर बघेल अपने एक साथी के साथ जा रहा था कि मेवाराम का पुरा के पास तेजगति से आती बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार रामबहाइुर बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगाकर चक्काजाम कर दिया। अभी भी ग्रामीण चक्काजाम किए हुए है। मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है।
अटेर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इन्द्रवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि ग्रामीण काफी आक्रोश में है स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है।
मौके पर पहुंचे अटेर के एसडीएम अनिल बनवारिया ने मुतक युवक के परिजनों को रेडक्रास सोसायटी से 20 हजार रुपए की तत्काल आर्थिक मदद दी गईं। पीडित परिवार को शासन से और भी सहायता दिलाए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आन्दोलन समाप्त किया।