राजगढ़ ! मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आज शाम बस ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी।
इस भीषण दुर्घटना में ऑटो सवार पांच स्कूली छात्राओं सहित 12 लोगों की मौत हो गई।
ऑटो सवार चार अन्य घायलों को गंभीर हालत में भोपाल रैफर किया गया है।
बस में बैठे दो दर्जन यात्रियों को भी चोट आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज शाम लगभग सवा पांच बजे हिरनखेड़ी गांव के 16 लोग ऑटो से राजगढ़ से वापस अपने गांव जा रहे थे।
जिला मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर जयपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ घाटी के पास उनके ऑटो को कालीपीठ से राजगढ़ की ओर जा रही एक निजी बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ऑटो में सवार पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, वहां उनमें से एक और घायल की मौत हो गई।
अन्य घायलों को इलाज के लिए भोपाल रैफर किया गया है।
दुर्घटना में मृत पांचों छात्राएं एक ही सरकारी स्कूल की थीं।
टक्कर मारने के बाद बस भी नीचे खाई में उतर गई।
इससे उसमें सवार दो दर्जन यात्रियों को भी चोट आई है।
सूत्रों ने बताया कि निजी बस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय बस स्टेण्ड पर जल्दी पहुंचने के लिये हाईवे के शार्ट कट रास्ते से जा रही थी।