कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से मैराथन बैठकों में जुटेंगे। पहले दिन प्रियंका गांधी लखनऊ, रायबरेली व अमेठी समेत 14 लोकसभा सीटों के लिए बैठक करेंगी। सोमवार को लखनऊ पहुंचने पर लगभग पांच घंटे चले रोड शो के बाद प्रियंका गांधी व ज्योतिरादित्य सिंधिया अब अपना पूरा ध्यान लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन में लगाएंगे। प्रियंका गांधी को 42 तो ज्योतिरादित्य सिंधिंया को 38 लोकसभा सीटों का जिम्मा सौंपा गया है।

मंगलवार सुबह 10.30 बजे से देर रात तक बैठकों का दौर चलेगा। हर लोकसभा सीट के लिए आधे घण्टे से 45 मिनट का समय तय किया गया है। वहीं हर सीट से करीब डेढ़ दर्जन पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पदाधिकारी और प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है। इनसे फीडबैक लेने के बाद ही प्रत्याशियों का चयन होगा।

पहले दिन प्रियंका गांधी धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, मोहनलालगंज (सु), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी (सु), फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीटों की बैठक करेंगी। बुधवार को बाराबंकी (सु), फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बहराइच (सु), कैसरगंज, श्रावस्ती, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सु), लालगंज (सु), आजमगढ़, डुमरियागंज और गोंडा सीटों की बैठकें होंगी। वहीं गुरुवार को घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर(सु), गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सु) लोकसभा सीटों की बैठक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *