ग्वालियर। चंबलरेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने कहा है कि बरसात शुरु होने से पहले ही हम सब मिलकर जमीन संबंधी मामलों पर ध्यान देकर निबटाए, बरसात के बाद जब जमीन में बोनी का काम शुरु होता है दुश्मनी ताजा हो जाती है और हत्याओं का दौर शुरु हो जाता है। इससे पहले पुलिस के अधिकारी ऐसे मामले निबटाने के लिए शिविर लगाकर दोनों पक्षों को एक साथ बिठाकर दोनों पक्षों में तालमेल कराए। आईजी उमेश जोगा कल शाम को भिण्ड पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एडीशनल एसपी अमृत मीणा, जिले के सभी एसडीओपी के साथ बैठक कर रहे थे।
भिण्ड जिले में अपराधों की समीक्षा बैठक के बाद आईजी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अपराधों पर नियंत्रण पुलिस की जिम्मेदारी है। बोबनी का काम शुरु हो उससे पहले पुलिस व राजस्व अधिकारी मिलकर शिविर आयोजित करेंगे। जिसमें दोनों पक्षों को एक साथ बिठाकर दोनों की सहमति से समझौता कराया जाएगा।
आईजी ने कहा कि भिण्ड जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरियों की घटनाओं पर विशेष घ्यान दिया जा रहा है ऐसे अपराधों पर रोक लगे साथ ही इन अपराधों के फरार आरोपियों की धरपकड के लिए विशेष अभियान भी शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि 260 इनामी बदमाश जो फरार रहकर भी बारदातों को अंजाम दे रहे हैं उन सभी की गिरतारी पर पुलिस की अलग से टीमें बनाई गई है जो गिरतारी के प्रयास कर रही है। आईजी जोगा ने कहा कि उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह थाने में आने वाले पीडितों व आम जनता से मित्रतापूर्ण व्यवहार करें। पुलिस की ओर से किसी के साथ बदसलूकी का व्यवहार किया जाता है और उनके पास शिकायत आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *