ग्वालियर।    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी दो महीनों में प्रदेश के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि गांवों को बिजली के चमत्कार से आबाद करने के लिए खेती को लाभदायी धंधा बनाने के साथ गांव में उद्योग धंधे स्थापित कराये जायेंगे। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि गांवों की तस्वीर और ग्रामीणों की तकदीर बदलेने मेें कोई कोर-कसर नहीं छोंड़ेगे।
श्री चौहान ग्वालियर संभाग के दतिया जिले के भाण्ड़ेर कस्बे कृषक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 114 करोड़ रूपये निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिालान्यास कर क्षेत्र को विकास की सौगत दीं साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता वितरित कर उनके जीवन में खुशाहाली का पैगाम दिया। इसके अलावा उन्होंने भाण्ड़ेर क्षेत्र की तरक्की के लिए कई सौगातों की घोषणा की। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोश्रम मिश्र, सांसद श्री अशाोक अर्गल, क्षेत्रीय विधायक डा. आशााराम अहिरवार एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग से हमने विकास दर के मामले में मध्यप्रदेशा को देशा के पहले नम्बर बनाने में कामयाब रहे हैं। प्रदेशा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा हैं तथा बिजली सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमने खेती को लाभदायी धंधा बनाने के लिए किसानों को शून्य प्रतिशात ब्याज पर गण देने की शुरूआत की हैं तथा उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने के लिए गेंहूॅ को समर्थन मूल्य के साथ ही डेड़ सौ रूपये प्रति क्विंटल बोनस राशिा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानो ंको बिजली बिल की परेशाानी से मुक्त करते हुए मीटर रीडिग को समाप्त कर दिया गया हैं। उन्हें अब साल में बारह सौ रूपये प्रति हार्स पावर बिल देना होगा। साथ ही 28 फरवरी तक का बकाया सरचार्ज भी माफ कर दिया गया है तथा मूल बिल की आधी राशिा सरकार भरेगी, किसान को केवल आधी राशिा ही देना होगी। इसी तरह गांव में पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की जा रही हैं जिससे ग्रामीणों को टोटी के माध्यम से साफ पानी मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दतिया क्षेत्र में भी बड़े उद्योग लाने का प्रयास किया जायेगा ताकि युवाओं को रोजगार मिल सकें। साथ ही उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि युवा खुद के उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए आगे आये जिसमें बैंक गण की गारंटी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शिाल्पियों को भी बढ़ावा देने लिए उन्हें भी विश्रीय सहायता मुहैया कराई जायेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों, हाथ ठेला एवं रिक्शाा चालकों, शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं, छात्र-छात्राओं एवं माता बहिनों सहित बुर्जगों के कल्याण के लिए रा’य सरकार द्वारा ठोस कार्यक्रम बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि ओला वृष्टि का उदारता पूर्वक सर्वे कर प्रभावित किसानों को समुचित राहत राशिा प्रदान की जायेगी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *