उज्जैन ! मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक शातिर बदमाश का मुंह काला करके, कथित तौर पर जूते मारते हुए जुलूस निकालना पुलिस जवानों को महंगा पड़ गया है। एक उप निरीक्षक और चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। महिदपुर के थाना प्रभारी एस सी शर्मा ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि बीते चार रोज पहले महिदपुर कस्बे में साम्प्रदायिक तनाव होने पर पुलिस गश्त कर रही थी, तभी कादिर और उसके कुछ साथियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था। जिसमें उन्हें और आरक्षक को चोट आई थी।
उन्होंने बताया कि कादिर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, इसे जीप में बैठाकर न्यायालय ले जाया गया। कादिर पर उज्जैन के अलावा खंडवा, बुरहानपुर आदि में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
कादिर को जब न्यायालय ले जाया जा रहा था, तब उसका मुंह काला किया गया और कथित तौर पर पुलिस जवानों ने उसकी जूते पिटाई भी की। इस वाकये की तस्वीरें सामने आने पर एक उप निरीक्षक और चार पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी शर्मा ने निलंबन की पुष्टि की है।