इंदौर। इंदौर में गुंडा विरोधी अभियान के तहत सोमवार सुबह दो बदमाशों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। एलआईजी लिंक रोड पर निगम की टीम ने छब्बू के अवैध निर्माण को हटाया। वहीं, दूसरी कार्रवाई रावजी बाजार में मनोहर वर्मा के अवैध निर्माण को ढहाने की हुई। वर्मा भाजपा नेता गोपी कृष्ण नेमा के घर पर हुए हमले का भी आरोपी है।
वर्मा ने रावजी बाजार में 1800 फीट साइज में तीन मंजिला मकान खड़ा कर लिया था, जो अवैध रूप से निर्मित किया गया था। जेसीबी ने इसे तोड़ने के लिए करीब एक घंटे का समय लिया। मकान बड़ा होने और पड़ोस में मकान होने से इसे बहुत ही एहतियात के साथ गिराया गया। टीआई सविता चौधरी ने बताया कि मनोहर वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके ऊपर 302, 307 सहित 7 अपराध दर्ज हैं। हाल ही में इसने भाजपा नेता नेमा के घर पर हमला किया था। ये चार-पांच भाई हैं, मकान पर सभी रहते थे।
बता दें कि पुलिस ने बड़े गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है। निगम के साथ मिलकर इन पर 17 नवंबर से कार्रवाई की जा रही है। इसके पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, मनोहर वर्मा, अश्विन सिरोलिया, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, रवि काला, हिस्ट्रीशीटर असलम उर्फ मोटा, संजू राठौर, राजकुमार खटीक, बदमाश रिंकू उर्फ रूपेश चौधरी, गुंडे सत्यनारायण, कालू सहित अन्य पर कार्रवाई की गई है।