शिवपुरी। ग्वालियर और शिवपुरी जिले की सीमा के मध्य सुल्तानगढ. फाल पर आज सायं 12 लोग अचानक पानी बढ़ जाने से बह गये। अभी भी लगभग 30 से 40 लोगों के फँसे होने की खबर है, शिवपुरी व ग्वालियर प्रशासन ने मौके पर बचाव दल भेजे है। जानकारी के मुताबिक़ 15 अगस्त की छुट्टी के कारण काफी
लोग आज सुल्तानगढ फाल पर गये थे , सायं आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने से झरने में काफी पानी बढ़ गया, लेकिन यह लोग ख़तरा नहीं भाँप पाये, पानी बढ़ने व उसके तेज़ बहाव में 12 लोग बह गये और 30 लोग अभी भी एक टीले पर फँसे है।जिन्हें निकालने का प्रयास चल रहा है।
शिवपुरी और ग्वालियर के सीमा क्षेत्र मोहना स्थित सुल्तानगढ़ पोल पर पिकनिक मनाने आए 12 लोग अचानक पानी बढ़ने से 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए।घटना शाम 4 बजे के आसपास की है। 15 अगस्त का अवकाश होने के कारण यहां पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने एवं प्राकृतिक झरने में नहाने आए थे।इस दौरान शाम 4 के आसपास अचानक झरने में पानी का प्रवाह तेज हो गया। इस बीच वहां करीब 20 लोग नहा रहे थे।उनमें से कुछ लोग खतरा भांपते हुए तेजी दिखाकर किनारे पर चले आए लेकिन 12 लोग पानी में बह गए।अभी वहां करीब 30 लोग पानी में फंसे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक अभी भी लोग पानी में फंसे हुए थे। हालांकि पुलिस को सूचना मिल गई है।ग्राम पंचायत मोहना के सरपंच ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अपने स्तर पर कुछ गोताखोरों को बुलाया है।इन गोताखोरों से उम्मीद की जा रही है कि वे चट्टान पर फंसे हुए लोगों को निकाल लें। यहां मुख्य रूप से दो चट्टानें हैं, जिनमें से एक बड़ी चट्टान पर करीब 30 लोग फंसे हुए हैं, जबकि दूसरी छोटी चट्टान पर एक अकेला व्यक्ति फंसा है।शाम सवा पांच बजे तक ये स्थिति है कि घटनास्थल पर लगातार बारिश हो रही है, इससे जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इस चट्टान को पानी छूकर बहने लगा है।जलप्रपात करीब सौ फीट गहरा है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है लेकिन दल अभी योजना बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *