भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है। क्रांग्रेस महासिचव दिग्विजय सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है। अधिवक्ता योगेश जोशी ने हुजुर के रिटर्निंग ऑफीसर को इस संबंध में शिकायत की है। कायतकर्ता ने आयोजनकर्ताओं पर भी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल, रविवार को 11 नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे नरेश ज्ञानचंदानी और निर्दलीय प्रत्यायी श्याम मीना द्वारा एक मैरिज गार्डन में सभा आयोजित की गई थी। इसमें दिग्विजय सिंह और अन्य नेता शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे, लेकिन सभा करने की प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी, जिसे आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत माना गया है।वही अधिवक्ता ने आयोजनकर्ताओं पर भी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। रिटर्निंग ऑफिसर ने इस संबंध में आश्वसन देकर कार्रवाई की बात कही है।