दतिया । जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम राजापुर पहुंचकर 20 लाख रूपये की लागत से निर्मित माध्यमिक विद्यालय भवन एवं आंगनबाड़ी भवन का विधिवत पूजन कर शिलापट्टिका का अनावरण करते हुए लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को नवीन विद्यालय भवन की शुभकांमनाएं दी।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे सुविधजनक स्थिति में पढ़े और आगे बढ़े इस बात का प्रयास मध्यप्रदेश सरकार कर रही है। जहां भवन नहीं है वहां भवन बनाए जा रहे है। निःशुल्क पाठ्य पुस्तक छात्र-छात्राओं को, छात्रवृत्ति, ड्रैसे व साईकिले वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक रूपये किलो गेहूं, एक रूपये किलो चावल, नमक के अलावा अब सहारिया जनजाति की महिलाओं को एक हजार रूपये फल, दूध, सब्जी आदि के लिए प्रतिमाह दिए जायेंगे। उन्होंने भावांतर भुगतान योजना पर बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की अभिनव योजना है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विपिन गोस्वामी द्वारा दतिया में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उदबोधन दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, एडवोकेट राकेश भार्गव, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव के अलावा राजू त्यागी, मुकेश यादव, विजय झण्ड़ा गुरू, जीतू कमरिया, कैलाश कमरिया सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।