दतिया । जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विधानसभा क्षेत्र ग्राम सिजौरा में एक करोड़ लागत के हाई स्कूल भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए संसाधनों की कमी नहीं आने देंगे।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थित जन समुदाय व स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में आगे बढ़कर अध्ययन करने वाले बच्चों की फीस मध्यप्रदेश सरकार भरेगी चाहे वह मेडीकल काॅलेज, इंजीनियर काॅलेज या किसी भी सरकारी या निजी संस्थान में अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर प्रत्यत्नशील है एक रूपये किलो गेंहू, चावल, नामक, बच्चों को स्कूली ड्रैसे, किताबें, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह आदि की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार कर रही है। उन्होंने गांव में पांच लाख रूपये की लागत से खेल मैदान निर्माण कराने तथा सिजौरा ग्राम पंचायत के ग्राम खिरिया में एक लाख 80 हजार लागत से श्मशान घाट निर्माण की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान विपिन गोस्वामी ने दतिया विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास का उल्लेख किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र रावत ने गांव में ही विधालय भवन बन जाने से छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की परेशानी से निजात की बात कही। इसी क्रम में भरत राजौरिया ने भी ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया। इसी प्रकार रामसेवक यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, नगर पालिका दतिया उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना के अलावा रामदास झस्या, वीर सिंह यादव, सतीष यादव, देवदत्त शास्त्री, गौरव पटैल, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती कुमकुम रावत, श्रीमती सुलक्षणा गोंगोटिया, ग्राम पंचायत सरपंच कस्तूरी करन सिंह यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण पाठक ने किया। प्रारंभ में जनसम्पर्क मंत्री द्वारा शिलापट्टिका का अनावरण किया। ठेकेदारऋतुराज यादव तथा लोक निर्माण विभाग के यंत्रियों ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *