नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। कंगना ट्विटर पर काफी एक्टिव रही हैं और हर मुद्दे पर बयान देने के लिए जानी जाती हैं। कई मुद्दों पर विवादित बयानबाजी के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई है। खासकर वो महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपने बयानों को लेकर महीनों तक चर्चा में रही थीं। कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने में कभी पीछे नहीं हटती हैं। फिर चाहें वो मुद्दा देश से जुड़ा हो, राजनीति से जुड़ा हो या फिल्म इंडस्ट्री से। कंगना सोशल मीडिया के जरिए अपना हर इमोशन ज़ाहिर करती हैं। इस वजह से एक्ट्रेस को आए दिन सोशल मीडिया परा काफी ट्रोल भी किया जाता है।
हाल ही में कंगना पश्चिम बंगाल में हुए इलेक्शन के बाद से लगातार अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर रही थीं। इसी बीच कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। अगर आप कंगना का ट्विटर अकाउंट सर्च करेंगे तो उसपर साफ-साफ शब्दों में ‘Account Suspended’ लिखा आ रहा है। हालांकि ट्विटर ने अचानक ये कदम क्यों उठाया है इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और न ही फिलहाल कंगना रनोट या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान सामने आया है। लेकिन माना जा रहा है कि बंगाल में जीतने वाली पार्टी TMC के खिलाफ ट्वीट करने की वजह से शायद ये फैसला लिया गया है।