भोपाल ! भोपाल रेलवे स्टेशन पर पठानकोट एक्सप्रेस में एक बंगलादेशी युवती के बेहोशी हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। युवती को एक युवक शादी का झांसा देकर बंगलादेश से भगाकर पहले मुंबई लाया, जहां उसने पहले युवती के साथ ज्यादती की, बाद में उसे बेच दिया। जहां उसके साथ कुछ लोगों ने फिर रेप किया। इसके बाद महिला और उसका प्रेमी युवती को लेकर ट्रेन में सवार होकर भोपाल आ रहे थे। इसी बीच युवती बेहोश हो गई तो महिला और प्रेमी उसे लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए। अब पुलिस महिला और उसके प्रेमी की तलाश रही है। सब इंस्पेक्टर पार्वती मांझी ने बताया कि आज सुबह तड़के खबर मिली थी कि स्लीपर कोच में एक युवती बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है।
घटना की खबर लगते ही युवती को आनन-फानन में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर पता चला कि युवती बंगलादेश की रहने वाली है। युवती ने बताया कि वह एक युवक से प्रेम प्रसंग करती थी। युवक उसे शादी करने का झांसा देकर बंगलादेश से मुंबई भगाकर लाया। जहां उसे कल्याण में रखा और उसके साथ ज्यादती की। बाद में उसे एक महिला को बेच दिया। महिला ने उसके कुछ लोगों के हवाले कर दिया। जहां उसके साथ फिर रेप किया गया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर उसे मुंबई से एक ट्रेन में लेकर भोपाल लाया जा रहा था। युवक के साथ वह महिला भी ट्रेन में सवार थी। इसी बीच युवती बेहाश हो गई और युवक व महिला उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस अब युवती के बयानों की तस्दीक कर रही है, जिससे की पूरे मामले का खुलासा हो सके। बताया जा रहा है कि जो महिला उसे लेकर जा रही रही थी उसका नाम सोनिया है। अब पुलिस को बंगाली भाषा के ट्रांसलेटर की आवश्यकता है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान होने के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।