ग्वालियर। राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले एक युवक के खिलाफ ग्वालियर के बहोड़ापुर थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। युवक का नाम भानु प्रताप सिंह चंदेल बताया गया है। आरोप है कि उसने ग्वालियर की एक लड़की से फेसबुक पर झूठा प्यार जताया और उसका यौन शोषण किया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बहोडापुर निवासी एक 24 वर्षीय युवती को पिछले साल फेसबुक पर जोधपुर राजस्थान निवासी भानू प्रताप सिंह चंदेल उर्फ आशीष की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। बताया जाता है कि इसके बाद दोनों रोज चैट करने लगे और अच्छी दोस्ती हो गई। फिर आशीष ने प्यार का इजहार किया और दोनों के बीच तालमेल हो गया। कुछ समय पहले आशीष फौज में भर्ती हो गया। वह युवती से मिलने के लिए ग्वालियर आया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। विरोध पर शादी करने का आश्वासन भी दिया।
जानकारी के अनुसार इसके बाद वह अक्सर आया करता था और गलत काम करता था। अभी हाल ही में युवती को पता लगा कि आशीष ने शादी कर ली है। इस पर उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे दी। जिस पर पीडिता बहोडापुर थाना पहुंची और शिकायत की है। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला जांच में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हे।