मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में प्रशासनिक कसावट लाने और प्रशासनिक फेरबदल के लिए अफसरों के साथ चर्चा की है।
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे के दौरान यह बात सामने आई थी कि ब्यूरोक्रेसी मंत्रियों पर हावी है। उन्होंने प्रदेश में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मैदानी स्तर तक कसावट लाने को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ टीकमगढ़ कलेक्टर सहित कुछ प्रमुख नगरों में कलेक्टरों को बदले जाने को लेकर चर्चा की।
राजस्व और कृषि विभाग में आ रही गड़बड़ियों पर लगाम लगाने के लिए क्या किया जाए इस पर भी सीएम ने अफसरों से चर्चा की। किन अफसरों के मंत्रियों के साथ तालमेल नहीं है, उनमें किस तरह का बदलाव किया जा सकता है इसको लेकर भी मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ चर्चा की।