भोपाल ! मध्यप्रदेश में बीती रात हुई बारिश और ओलों ने एक बार फिर फसलों पर कहर बरसाया है। बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को एक बार फिर भारी क्षति पहुंची है। प्रदेश में कुछ दिन पहले हुई ओलावृष्टि से पहले भी राय के कई हिस्सों में फसलों को भारी नुकसान हो चुका। राजस्थान की ऊपरी हवाओ मे चवात की स्थिति निर्मित होने और उसके मध्यप्रदेश की ओर बढने के परिणामस्वरूप आज तडके प्रदेश के कई स्थानो पर तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। इससे प्रदेश के न्यूनतम तापमान मे एकाएक दो से पांच डिग्री तक की वृध्दि हो गई। प्रदेश मे सबसे कम 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रीवा मे रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटो मे प्रदेश मे कई स्थानो पर बारिश हुई और ओले गिरे। राजधानी भोपाल मे तडके तेज हवाओ के साथ कुछ देर बारिश और ओलावृष्टि हुई। राजगढ गुना और भोपाल मे एकशएक सेटीमीटर बारिश हुई 1 बादलो और बारिश की बजह से जबलपुर सागर भोपाल इंदौर ग्वालियर उजैन रीवा शहडोल और चंबल संभागो मे पारा सामान्य से काफंी अधिक रहा। राजधानी भोपाल मे न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री र्दज हुआ जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है । इंदौर ग्वालियर और जबलपुर मे मशऱ् 18.2 15.3 और 15.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान एंकित हुआ जो सामान्य से छह पांच और दो डिग्री अधिक है। इसी तरह पर्यटन स्थल खजुराहो मे न्यूनतम तापमान 15.6 और पर्वतीय स्थल पचमढी मे 13.2 डिग्री रहा।
दिग्विजय ने शिवराज को लिखा पत्र
कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज राय के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर प्रदेश के गुना जिले के राधौगढ आरोन एवं चाचौडा तहसील एवं राजगढ जिले के अधिकांश भागो मे हुई ओंलावृष्टि के कारण फसलो को हुई क्षति का शिघ्र आकलन कराने तथा किसानो को राहत दिलाने की मांग की है। श्री सिंह ने पत्र मे लिखा है कि उक्त क्षेत्रो मे भारी ओलावृष्टि के कारण किसानो की गेहूं चना धनिया आदि की फसले नष्ट हो गई है। इसलिये किसानो को तत्काल राहत पहुंचाने हेतु संबधित अधिकारियो को निर्देश प्रदान करने का कष्ट करे।