ग्वालियर। भिण्ड जिले के अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी में फलदान के दौरान दूल्हे के बडे भाई द्वारा किए गए हर्ष फायर में एक मासूम 8 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक बालक घायल हो गया जिसे ग्वालियर रैफर किया गया है।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि ग्राम सिरसी में रायसिंह का कल रात्रि को फलदान चढ रहा था। रायसिंह के बडे भाई नन्हेंसिंह ने कट्टे से हवाई फायर करने शुरु कर दिए। ताबड-तोड चलाई गई गोलियों में एक गोली अजय नामक 8 वर्षीय युवक के लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गोली मोनू 7 वर्ष के लगी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो जाने पर उसे ग्वालियर रैफर किया गया है। मृतक बालक भिण्ड जिले के मौ थाना क्षेत्र के ग्राम रतवा निवासी है। घायल हुआ दूसरा बालक आरोपी नन्हेंसिंह का भतीजा है।
अमायन थाना पुलिस ने आरोपी नन्हेंसिंह के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
भिण्ड जिले में शादी-समारोह, जन्म दिन, तथा अन्य आयोजनों में हथियार लेकर चलने व फायर करने पर रोक है इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जब भी कोई बडी घटना होती है तब जरुर पुलिस सक्रिय दिखती है फिर बाद में शांत हो जाती है।