भिण्ड। जनपद पंचायत भिण्ड कार्यालय में पदस्थ दो कर्मचारियों ने कार्यपालन अधिकारी के फर्जी   हस्ताक्षर कर 30 संविदा शिक्षक वर्ग-3 को नियुकित पत्र जारी कर देने के मामले में इन कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने के निर्देश दिये गये है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड प्रभात रंजन उपाध्याय ने आज यहां बताया कि जनपद पंचायत भिण्ड में पदस्थ कर्मचारी रामलखन परिहार और एनआर सविता ने वर्ष 2006-08 में संविदा शिक्षक वर्ग-3 की भर्ती के लिये जगह निकाली गई थी। लेकिन किन्हीं कारणों से उक्त नियुकितयां नहीं हो पाई थी। लेकिन इन दोनों कर्मचारियों ने मिलकर आवेदकों को नियुकित पत्र जारी कर दिये। प्रारमिभक जाच में तीस आवेदकों के नियुकित पत्र फर्जी पाये गये है। उपाध्याय ने बताया कि अभी तो फिलहाल 30 नियुति पत्र फर्जी पाये गये है इनकी संख्या और भी हो सकती है।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड प्रभात रंजन उपाध्याय ने बताया है कि जिला शिक्षा अधिकारी डा. आरएन नीखरा को भी निर्देश दिये गये है कि फर्जी नियुकित पत्र पाने बाले आवेदकों को ज्वार्इनिंग ने दी जाये आदेश के बाद भी कोर्इ प्राचार्य ज्वार्इनिंग करता है तो उस प्राचार्य के खिलाफ भी पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज कराया जाये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *