मुम्बई। बॉलीवुड की दिग्गज फिल्ममेकर और डांस कोरियोग्राफर फराह खान की शादी शिरीश कुंदर के साथ साल 2004 में हुई थी। फराह खान ने एक हालिया व्लॉग में बताया कि कैसे साउथ इंडियन फैमिली में शादी करने के बाद सांस्कृतिक अंतरों के चलते उन्हें कुछ खास तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। फराह खान टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना से मिलने पहुंचीं, क्योंकि करिश्मा भी एक साउथ फैमिली से हैं तो दोनों ने तमाम कॉमन टॉपिक्स पर बातें कीं। फराह खान (Farah Khan) ने बताया कि जब उनकी नई-नई शादी हुई थी तो उनकी सास चाहती थीं कि वह सिल बट्टे पर मसाले पीसें।
सिलबट्टे पर मसाले पीसने कहती थीं सास
करिश्मा तन्ना से कुकिंग के बारे में बात करते हुए फराह खान बताया, “एक बार मेरी सास ने मुझसे कहा कि इन मसालों को सिलबट्टे पर हाथ से पीस लो। इन्हें मिक्सर में मत पीसना। मुझे लगा किसके पास इतना टाइम है भाई।” यह सुनकर करिश्मा तन्ना शॉक्ड थीं और उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सास ने उन्हें सिखाया था कि पत्थर पर हाथ से पीसे गए मसालों का स्वाद अलग आता है। जिसके जवाब में फराह खान ने झट से कहा- दोनों ही तरीकों से उनका स्वाद अच्छा ही आता है।
सास ने कभी नहीं बनाया मेरे लिए खाना
फराह खान पहले बता चुकी हैं कि कैसे उनकी सास को उनकी खाने की चॉइज के चलते परेशानी उठानी पड़ती थी। फराह खान जो कि अभी सेलेब्रिटी मास्टर शेफ होस्ट कर रही हैं, उन्होंने हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी को अपने शो पर बुलाया था। उनके साथ बातचीत के दौरान फराह खान ने कहा, “मेरी सास ने कभी मेरे लिए खाना नहीं बनाया। वो बस अपने बेटे के लिए खाना लेकर आया करती थीं।” फराह खान ने उन डिशेज के नाम बताए जो उनकी सास शिरीश के लिए लाया करती थीं।
फराह ने सुनाए अपनी सास के किस्से
फराह खान ने इसके बाद मजाकिया लहजे में कहा, “अब वो यह एपिसोड देखने के बाद मुझे कॉल करेंगी और कहेंगी, मैं तुम्हारे लिए खाना नहीं बनाती थी क्योंकि तुम्हें यह सब पसंद ही नहीं था।” फराह खान ने बताया कि कैसे उनकी सास को भारत का मशहूर रोस्टेड चिकेन पसंद नहीं था। बता दें कि फराह खान भारतीय सिनेमा जगत को कई ब्लॉबस्टर हिट फिल्में दे चुकी हैं और सिकंदर का गाना उन्हीं ने कोरियोग्राफ किया था।