ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम म्यानी में 10 लोगों द्वारा दो सगे भाईओं की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आधा दर्जन आरोपियों की डेढ करोड रुपए कीमत की चल अचल संपति को कुर्क करने की कार्यवाही की गई है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरनाथ वर्मा ने बताया कि ग्राम म्यानी निवासी गंधर्व सिंह गुर्जर 60 वर्ष, अतरसिंह गुर्जर दोनों सगे भाई तथा मुनेश गुर्जर, 26 अप्रैल 2015 को अपने खेत पर काम कर रहे थे कि गांव के ही भानसिंह, भूपसिंह, राजेन्द्र सिंह, राजूसिंह, दीपूसिंह, सुनीलसिंह, उमाशंकर शर्मा, तुलाराम कुशवाह, कैलाश सिंह, मनीराम शर्मा द्वारा एक राय होकर की गई गोलीबारी में गंधर्व सिंह, अतरसिंह को गोली लगने से मौत हो गई थी तथा मुनेश सिंह घायल हो गया था। गोहद थाना पुलिस ने हत्या व हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर चार आरोपी तुलाराम, भूपसिंह, दीपू सिंह, कैलाश सिंह को गिरतार कर लिया लेकिन 6 आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार 6 आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं गोहद न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए 26 मई 2015 को सम्मन जारी किए गए थे, जिसमें हाजिर होने के लिए एक माह का समय दिया गया था। इसके बाद भी फरार आरोपी न्यायालय को गुमराह करते हुए उपस्थित नहीं हुए जिस पर न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ कुर्की कार्यवाही के आदेश जारी किए।
गोहद न्यायालय के आदेश के परिपालन में नायब तहसीलदार आरआर रावत, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, थाना प्रभारी, आरआई व पटवारी पुलिसबल के साथ आरोपियों के घर मौके पर पहुंचे जहां उन्हें घर का कोई सदस्य नहीं मिला। पूरे गांव में मुनादी कराने के बाद आरोपियों की संपति कुर्क कर ली गई। संपति कुर्क होने के बाद दिए गए निर्धारित समय में उपस्थित नहीं हुए तो उनकी संपति को राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *