ग्वालियर। भिण्ड शहर के महावीर गंज मस्जिद के पास रहने वाली एक 15 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ घर से सोने के आभूषण, नगदी रुपए सहित करीबन 20 लाख रुपए का माल ले गई है।
सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि 15 वर्षीय युवती अपनी मॉ व बहिन के साथ अपनी ननिहाल में रहती थी। युवती के पिता का कुछ साल पहले निधन हो जाने पर वह अपनी मॉ के साथ ननिहाल में आकर रहने लगी थी। युवती का भिण्ड के भीमनगर में रहने वाले एक युवक गोविन्द गुप्ता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल रात्रि को युवती घर में रखे दो भाभियों व नानी के सोने के जेवर व दो लाख रुपए नगदी लेकर भाग गई। शहर कोतवाली पुलिस ने गोविन्द गुप्ता के खिलाफ युवती के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।