भोपाल।मध्य प्रदेश के सागर में गुरुवार को एक प्रेमी-युगल ने एक ही फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। हादसे की जानकारी पड़ोसियों को उस वक्त पता चली, जब महिला का ढाई साल का बेटा भरत जोर-जोर से रोने लगा। लोगों ने झांककर देखा, तो कपल एक ही फंदे पर लटके हुए थे।प्रेमिका की मामी सास को गोली मारकर भागा था प्रेमी….
प्रेमी से करीब 6 साल उम्र में बढ़ी थी प्रेमिका…
-सागर मेडिकल कॉलेज के सामने गोपालगंज थाने के तहत आने वाली तिरुपतिपुरम कालोनी में गुरुवार को प्रेमी-युगल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।
-प्रमोद विश्वकर्मा(22) और अंजली नामदेव(28) ने घर से भागकर कुछ दिनों पहले ही कोर्ट मैरिज की थी।
-अंजली पहले से ही शादीशुदा है। उसके 4 साल और ढाई साल के दो बेटे क्रमश: अमन और भरत हैं। वह अपने साथ छोटे बेटे को लेकर प्रेमी के साथ सागर भाग आई थी।
-पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है कि दोनों अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं। वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
प्रेमिका की मामी सास को गोली मारी थी प्रमोद ने…
-प्रेमी युगल सागर से 40 किमी दूर गौरझामर थाने के अंतर्गत आने वाले कछाया चैतपुर में रहते थे। यहां अंजली अपने मामा ससुर के घर रहती थी।
-प्रमोद बाढ़ई का काम करता था। इसी काम के सिलसिले में अंजली की उससे मुलाकात हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदली।
-पिछले महीने प्रमोद और अंजली घर से भाग निकले। अंजली के मामा ससुर कल्लू और मामी सास संगीता ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी थी।
-30 मार्च को प्रमोद गांव पहुंचा, तो संगीता और कल्लू से उसका झगड़ा हो गया।
-पुलिस के मुताबिक, प्रमोद पर आरोप था कि उसने संगीता के पैर में गोली मार दी थी।
-इस घटना के बाद से ही पुलिस प्रमोद और अंजली को तलाश कर रही थी।
-प्रेमी-युगल सागर में आकर किराये का मकान लेकर रहने लगे थे।