ग्वालियर। प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन क्रिसमस पर्व के अवसर पर नगर के चर्चो में मेला सजा। आकर्षक परिधान में सजे लोग उपहार लेकर चर्च पहुंचे। प्रभु की आराधना की, प्रार्थना सभा में शामिल हुए और मोमबत्तियां प्रज्वलित की। दिन भर प्रभु की अभ्यर्थना में गायन व नृत्य का सिलसिला चला। लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाया, उपहार दिया और क्रिसमस की बधाई दी।
फूल बाग स्थित सेंट पॉल चर्च में प्रभु की आराधना हुई। चर्च में प्रातः 9 बजे से प्रभु यीशु मसीह के जन्म उत्सव की आराधना हुई। कार्यक्रम में एडीजी राजा बाबू सिंह ने सभी समाज के धर्मगुरु के साथ केक काटकर प्रभु यीशु का जन्म दिन मनाया। साथ ही चर्च में गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किये। प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए एडीजीपी राजा बाबू ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता को रास्ता दिखाने के लिए जन्म लिया था. आज सभी धर्म के गुरु चर्च में मौजूद हैं और प्रभु यीशु से शहर में अमन चैन और आपसी भाईचारा बनाए रखने की विशेष प्रार्थना की। इसके लिये खास सेलिब्रेशन यहां एक मिसाल है, जो मानवता का संदेश दे रही है।