ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तामील शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारा एक महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करने का मामला पुलिस अधीक्षक के सामने आया है। पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन पीडित महिला को दिया हैं।
भिण्ड की मीरा कालोनी में किराए के मकान में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला ने बताया कि उसने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है कि उसके पति के खिलाफ भिण्ड न्यायालय में भरण-पोषण का प्रकरण लंबित है। एक वर्ष पूर्व वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने पति के खिलाफ गिरफ्तारी बारंट की जानकारी लेने गई थी वहां प्रधान आरक्षक उदयप्रताप सिंह राठौर से मुलाकात हुई। उदयप्रताप सिंह ने उससे कहा कि वह पति को गिरफ्तार करा देगा तथा तुम्हारी नौकरी भी कहीं लगवा देगा। महिला प्रधान आरखक की बातों में आ गई। इन सब काम के बदले उसने मेरा दैहिक शोषण शुरु कर दिया।
महिला ने बताया कि अपने बच्चों को पालने के लिए उसने प्रधान आरक्षक का कोई विरोध नहीं किया। एक वर्ष के अंतराल के बाद न उसका पति पकडा गया और न उसकी कहीं नौकरी ही लगी तो वह प्रधान आरक्षक की हरकतों का विरोध करने लगी। तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। पीडित महिला ने प्रधान आरक्षक उदयप्रताप सिंह की शिकायत पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह से की है।
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर प्रधान आरक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।