ग्वालियर। भिण्ड जिले के रौन थाना क्षेत्र की मछण्ड पुलिस चौकी पर पदस्थ एसएएफ के प्रधान आरक्षक की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए है।
एसएएफ वाहिनी 2 ग्वालियर की एक कंपनी भिण्ड जिले के लहार में थी। लहार से कंपनी के चार जवान मछण्ड पुलिस चौकी पर पदस्थ थे। प्रधान आरक्षक मेहताब सिंह राजावत, रामजीलाल जाटव, आरक्षक बल्देव प्रजापति, बेटनसिंह मछण्ड चौकी पर रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। 9 जुलाई को उक्त चारो जवान सहकारिता के चुनाव में मछण्ड चौकी से लहार गए थे। जहां रामजीलाल जाटव का कंपनी के असिस्टेंट कंमाण्डर रणवीर सिंह चौहान से मटके से पीने का पानी लेने पर विवाद हो गया था। रामजीलाल जाटव ने मटके से पानी लिया तो असिस्टेंट प्लाटून कमाण्डर रणवीर सिंह चौहान ने उसे जाति सुचक गालिया देकर अपमानित किया और पानी वाले मटके को ही फोड दिया। इसकी शिकायत रामजीलाल जाटव ने प्लाटून कंमाण्डर नरेन्द्र सिंह कुशवाह से की तो उन्होंने रणवीर सिंह चौहान को तत्काल लहार से हटाकर मुरैना भेज दिया था।
कल मछण्ड पुलिस चौकी पर प्रधान आरक्षक मेहताब सिंह, रामजीलाल जाटव व आरक्षक बल्देव प्रजापति मौजूद थे। जातिगत अपमानित होने के बाद रामजीलाल जाटव काफी टेंशन में रहने लगा था। रोजाना की तरह कल रात्रि को भी रामजीलाल जाटव ने शराब पी। जहां उसकी हालत बिगडने पर उसे मछण्ड पुलिस चौकी से इलाज के लिए आरक्षक बल्देव प्रजापति रौन अस्पताल ले आया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मृतक रामजीलाल जाटव के पुत्र आशीष व कमलेश जाटव आज अपने परिवार के साथ भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय आए और अस्पताल में हंगामा कर दिया। आशीष व कमलेश ने आरोप लगाया है कि मेरे पिता की जहर देकर हत्या की गई है। आशीष का कहना था कि 9 जुलाई को लहार में असिस्टेंट प्लाटून कमाण्डर रणवीर सिंह चौहान ने उसके पिता रामजीलाल जाटव को मटके से पीने का पानी लेने पर जातिगत गालियां देकर अपमानित किया था। और पानी भरा मटका ही फोड दिया था जिसकी शिकायत उनके पिता ने वरिष्ट अधिकारियों से की थी तो रणवीर सिंह चौहान को लहार से हटा दिया गया तो वह उसके पिता से रंजिश रखते थे। रणवीर सिंह चौहान ने अन्य स्टाफ के साथ मिलकर उनके पिता को जहर देकर मरवाया दिया है। आशीष ने रणवीर सिंह चौहान, मेहताब सिंह राजावत, बल्देव प्रजापति के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग की है।
भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एसएएफ वाहिनी 2 ग्वालियर की कमाण्डेण्ट चित्रा एन के 6 घण्टे की समझाइस के बाद दोपहर दो बजे रामजीलाल जाटव के शव का परीक्षण हो सका।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि मृतक प्रधान आरक्षक रामजीलाल जाटव का मेडीकल वोर्ड से अंतिम परीक्षण कराया गया है। मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *