ग्वालियर(टेकनपुर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में अश्रुगैस ईकाई यूनिट को देखा। उन्होंने अश्रुगैस इकाई की पूरी जानकारी का जहां डिस्पले देखा वहीं उसकी बारीकियों को भी अधिकारियों से जाना।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डीजी कान्फ्रेंस में भाग लेने के लिए कल दिल्ली से ग्वालियर महाराजपुरा स्थित वायुसेना की हवाई पटटी पर उतरे थे। प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर रूकने के बाद सीधे एमआई हेलीकाप्टर में बैठकर टेकनपुर के लिए रवाना हो गये। कल से प्रधानमंत्री ने टेकनपुर में जहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की वहीं आज टेकनपुर के विभिन्न ईकाईयों का भ्रमण कर उन्हें देखा और समझा। प्रधानमंत्री ने देश से लेकर विदेश में अश्रुगैस के गोले प्रदाय करने वाली टीएसयू ईकाई पहुंच कर उसकी जानकारी हासिल की। वहीं उसे और किस तरह से आधुनिक और कारगर बनाया जा सकता है इस पर चर्चा की। उनके साथ गृह राज्य मंत्री किरण रिजुजू एवं हंसराज अहीर के अलावा एनएसए अजीत डोभाल , बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *