दतिया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जनसंपर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने अनुसूचित जाति बस्ती चूनगर फाटक बाहर पहुंचकर स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बाल्मीक बस्ती में 10 लाख रूपये लागत के स्वच्छ शौचालय की आधारशिला भी रखी। उन्होंने नगर पालिका दतिया द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता पखवाड़े का भी शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री डाॅ. मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जब स्वच्छता कार्यक्रम चलाया तो लोगों ने उनके झाडू उठाने पर सवाल खड़े किए। आज वह विश्व के नेता बन चुके हैं और देश में स्वच्छता के प्रति बदलाव आया है। लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और नागरिक अपने घर बाहर तथा सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई रखने लगे है। कार्यक्रम में दिलीप बाल्मीक ने कहा कि दतिया में मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने बाल्मीक बस्ती में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया और सामूहिक शौचालय की नींव रखी है इसके लिए मैं सभी बाल्मीक बस्ती वालों की ओर से धयन्वाद देता हूं। उन्होंने जनसंपर्क मंत्री के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल के अलावा विनय यादव, जीतू कमरिया, प्रशांत ढेगुला, मुकेश यादव, सतीष यादव, वीर सिंह यादव, गौरव दांगी, विजय झंडा गुरू, डाॅ. रामजी खरे, विपिन गोस्वामी, कुमकुम रावत, मौलाना तयैव खान, गोविंद ज्ञानानी, रविन्द्र बाल्मीक, सत्तार बाबा, रफीक राईन आदि उपस्थित रहे।