भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी बस दुर्घटना में हताहत हुए परिवारों की मदद के लिए जो संवेदनशील पहल की है, उससे पीडि़त परिवारों को संबल मिलेगा। चौहान ने ट्वीट में लिखा है ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दुख में आप सदैव सबके साथ संवेदनशीलता के साथ खड़े रहते हैं। सीधी बस दुर्घटना में हताहत हुए परिवारों की मदद के लिए आपने जो संवेदनशील पहल की है, उससे पीड़ति परिवारों को संबल मिलेगा। दुख की इस घड़ी में आप हमारे साथ हैं, उसके लिए धन्यवाद।’

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो दो लाख रुपयों की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की जाएगी। इसके अलावा गंभीर घायलों को 50 – 50 हजार रुपयों की सहायता दी जाएगी। चौहान ने प्रधानमंत्री के इसी ट्वीट को टैग करते हुए ट्वीट किए हैं। चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट के परिप्रेक्ष्य में ट्वीट के जरिए लिखा है ‘आपसे फोन पर चर्चा के दौरान आपकी संवेदनशीलता को महसूस कर मन भावुक हो गया। आज आपकी उपस्थिति में 1,10,000 परिवारों के गृह प्रवेश का शुभ अवसर था, लेकिन उस कार्यक्रम को स्थगित करने का हमने निर्णय लिया। सीधी हादसे में हरसंभव मदद के आपके आश्वासन के लिए हृदय से धन्यवाद।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *