The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh and the Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju are also seen.
प्रधानमंत्री ने महानिदेशकों से विभिन्न बलों के जवानों के साझा प्रशिक्षण की बात भी की। उन्होंने टेकनपुर में बीएसएफ के नये पांच भवनों का भी लोकार्पण किया। ग्वालियर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के इस मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह ही नई दिल्ली से ग्वालियर और फिर ग्वालियर से वायुसेना के हेलीकाॅप्टर एमआई-8 से टेकनपुर पहुंचे। टेकनपुर में उनकी अगवानी केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व बीएसएफ के महानिदेशक सहित अन्य अतिथियों ने की। प्रधानमंत्री पहले बीएसएफ के विशेष विश्राम गृह में पहुंचे और अपने साथ आये वरिष्ठ अधिकारियों व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी चर्चा की। अंचल में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण प्रधानमंत्री गर्म ब्लैक स्वेटर व जाॅकेट पहने थे। उसके साथ ही उन्होंने कंधे पर गर्म काश्मीरी शाॅल डाल रखा था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीएसएफ अकादमी में आयोजित डीजी काॅन्फ्रेंस में सायबर क्राइम, आतंकवाद व सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव के अलावा पुलिस फोर्सों में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर भी विशेषज्ञों की राय भी सुनी। कई विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री के समक्ष आने वाले समय में नये अपराधों की चुनौतियां संबंधी विषय पर भी विस्तार से अपने पक्ष रखे। प्रधानमंत्री ने आज पूरा दिन डीजी काॅन्फ्रेंस को दिया। इस अवसर पर उनके सामने कई प्रजेन्टेशन भी दिये गये। प्रधानमंत्री ने बीएसएफ अकादमी में बने नये 5 भवनों का भी लोकार्पण केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू व राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल की उपस्थिति मेें किया।