मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है मध्यप्रदेश सरकार आदिवासियों के साथ है। श्री चौहान आज मुरैना के ग्राम जड़ेरूआ के पास जन सत्याग्रह यात्रा को संबोधित कर रहे थे। यह संबोधन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा के दौरान अमेरिका से मोबाइल के जरिये किया। उन्होंने भूमि सुधार के संबंध में कहा कि इस पर केन्द्र सरकार को गंभीर होना चाहिये।
श्री चौहान ने कहा कि आदिवासियों को पट्टे देने की प्रक्रिया फिर शुरू की जायेगी। मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासियों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिये गंभीर प्रयास किये हैं। आदिवासियों के विरुद्ध लाखों छोटे-मोटे प्रकरणों को वापस लेने की प्रक्रिया मध्यप्रदेश सरकार शुरू करेगी।
सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आदिवासियों के प्रति संवेदनशील है। प्रदेश के कुल बजट का 23 प्रतिशत हिस्सा आदिवासियों के उत्थान के लिये रखा गया है।
इस अवसर पर सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, एकता परिषद के संयोजक श्री राजगोपाल पी.व्ही. और विधायक श्री शिवमंगल सिंह भी उपस्थित थे।