भोपाल। मध्यप्रदेश में निवेश के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कमलनाथ शीर्ष उद्योगपतियों से बैठक कर रहे हैं। मिंटो हॉल में चल रही इस बैठक में देश की 50 से ज्यादा शीर्ष कंपनियों के निदेशक, अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, युवाओं को रोजगार, उद्योगों की समस्याओं और भविष्य की योजनाओं को लेकर फोकस करना था।

बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ उद्योगपतियों से सीधे वन टू वन चर्चा कर रहे हैं। बैठक में कई ऐसी कंपनियों के प्रतिनिधि और निदेशक शामिल हैं जो पहले से ही मध्यप्रदेश में काम कर रहे हैं। बैठक में प्रदेश की उद्योग नीति को लेकर भी चर्चा की जा रही है। उद्योगपतियों से चर्चा के बाद कमलनाथ सरकार नीति में भी बदलाव करने का फैसला कर सकती है।

इससे पहले शिवराज सरकार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर इसी तरह उद्योगपतियों से चर्चा करती थी, लेकिन इस बार सीएम उद्योगपतियों से सीधे वन टू वन चर्चा कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन बाद में किया जाएगा। प्रदेश में उद्योगों के लिए सकारात्मक माहौल और स्थितियां बनें, ये इस बैठक में तय होगा।

आईटीसी, अडानी, बिड़ला, क्रॉम्पटन, एचईजी, कोकाकोला, जमना ऑटो इंडस्ट्री, ल्यूपिन, फोर्स, प्रॉक्टर एंड गैंबल, शक्ति पंप, सन फार्मा, सूर्या रोशनी, सुजलॉन, सिंबायोसिस, ट्राइडेंट, वर्धमान, वॉल्वो आयशर सहित 50 उद्योग समूह बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *