भोपाल।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आम और गरीब आदमी को इलाज का अभाव नहीं हो, इसके लिये प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं बनाई है। प्रदेश में कैंसर के रोगियों के उपचार के लिये संभाग स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे, इसके पहले गाँव-गाँव जाकर मरीजों का परीक्षण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ नवोदय कैंसर अस्पताल के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अस्पताल के नवीन भवन का शुभारंभ तथा अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज गरीब मरीजों को उपलब्ध हो, इसके लिये राज्य बीमारी सहायता निधि और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मदद की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य मेले लगाये जा रहे हैं। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। निजी क्षेत्र इसमें आगे आकर सहयोग करें। सभी गंभीर बीमारियों का इलाज प्रदेश में उपलब्ध हो तथा मरीजों को प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़े। स्वस्थ शरीर सब धर्मों के पालन का माध्यम है। हमारे यहाँ कहा गया है पहला सुख निरोगी काया। उन्होंने कहा कि ऐसा संस्थान बनाये जिससे यहाँ से रोगी स्वस्थ होकर जायें। आरंभ में स्वागत भाषण डॉ. श्याम अग्रवाल ने दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *