मिजाजीलाल जैन
भोपाल। पूर्ववर्ती सरकार के निर्णय और कामकाज की जांच को लेकर कमलनाथ ने आज पहली बार मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जो जांच करना है कर लें, हमने कोई चोरी नही की। जो लोग गलत काम करते हैं उन्हें ही इसकी चिंता होती है। वो सोचते हैं जांच में कुछ निकल आएगा। मंगलवार शाम को छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने आज सुबह मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सिंधिया को लेकर भी कहा कि सिंधिया अब पुरानी बात हो गई। उनके बारे में क्या कहें उन्हें जो ठीक लगा वह उन्होंने किया। नाथ ने कहा कि सिंधिया और उनके समर्थक यह नहीं कहेंगे कि उन्होंने सौदा किया, इसलिए वे सिर्फ यही कह सकते हैं कि सरकार में उनके काम नहीं हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके नेता मीडिया के सामने झूठ बोलते हैं कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, बिजली बिल कम नहीं आए, मैंने सोचा था कि यह सुधर जाएंगे, लेकिन नहीं सुधरे। शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कमलनाथ ने कहा कि पिछले 15 दिनों से हर दिन सुन रहे हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। पहले एक महीने तक शिवराज सिंह चौहान एक मंत्री नहीं बना सके। फिर सिर्फ पांच को ही मंत्री बनाया।