ग्वालियर। मध्यप्रदेश का सबसे आधुनिक पुलिस थाना बनकर तैयार है। आप इसे देखेंगे तो सहसा विश्वास नहीं होगा, आपको लगेगा कि यह कोई आलीशान होटल हैं। लेकिन यह पड़ाव पुलिस थाना हैं, जो हाल ही में 2 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। अब बस इसके शुभारंभ का इंतजार है। संभवतः इसी एक-दो सप्ताह में मुख्यमंत्री या गृहमंत्री इसके उदघाटन को आ सकते है।
जानकारी के मुताबिक वर्षों बाद पड़ाव थाने के दिन फिरे है अभी तक पड़ाव थाना वर्षों से विभिन्न बिल्डिंगों में ट्रांसफर होता रहा हैं। पहले पड़ाव थाना डफरन सराय में लगता था। इसके बाद नेरोगेज रेल थाना स्टेशन के पास जाने से पड़ाव थाने को जहां नया थाना बनकर तैयार हुआ था, यह बिल्डिंग मिली थी। बीस वर्ष पुरानी बिल्डिंग में संचालित होने वाले पड़ाव थाने को अब नई अतिआधुनिक बिल्डिंग मिल गई है।
लगभग 5 हजार स्केवर फिट में बने पड़ाव थाना को अतिआधुनिक स्वरूप दिया गया है। भीतर से देखने पर यह आपको अति आधुनिक आलीशान होटल के स्वरूप में दिखेगा। इसका निर्माण पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन ने किया है। 2 करोड़ की लागत से बने इस आधुनिक थाने में नगर निरीक्षक सहित उप पुलिस अधीक्षक तक का कार्यालय दिया गया है। इसके अलावा कान्फ्रेंस कक्ष, मिनी कंट्रोल रूम, आगंतुक कक्ष भी बनाये गये हैं। थाने में तीसरी मंजिल पर बैरिक बनाई गई है, जहां डूयूटी से थके हारे पुलिस कर्मचारी आराम भी कर सकेंगे। इसके अलावा समूची बिल्डिंग को सीसीटीव्ही से कवर किया गया है।
नवनिर्मित थाना परिसर में बंदी कक्ष भी बनाये गये है। वहीं जन सुविधा केन्द्र, पेयजल के लिए आरओ वाटर की व्यवस्था की गई हैं। पूरे थाने के बाहरी परिसर में खरंजे भी बिछाये गये हैं। पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के सहायक यंत्री एसके कपूर का कहना है कि पड़ाव थाना का वर्क कम्पलीट हो चुका है और कारपोरेशन ने जिला पुलिस को सुपुर्दगी के कागजात भी सौंप दिये है। कपूर का कहना है कि पड़ाव थाना मध्यप्रदेश का सबसे सुंदर व बेहतर थाना है।
इधर पड़ाव थाना पुलिस भी अपनी किराये की बिल्डिंग मानिक विलास से मूल निर्मित थाना परिसर में आने को बेताव है। पड़ाव थाना प्रभारी संतोष सिंह का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद पड़ाव थाने में वापस शिफ्टिंग का कार्य किया जायेगा।
मुख्यमंत्री या गृह मंत्री आयेंगे
नवनिर्मित पड़ाव थाने की इमारत के शुभारंभ के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जल्द ही ग्वालियर आ सकते है। यदि किसी कारण मुख्यमंत्री का आना टला तो गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह इसका शुभारंभ करेंगे।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बाबत पुलिस मुख्यालय भोपाल को अवगत करा दिया है। यह शुभारंभ समारोह अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आयोजित हो सकता हैं।