ग्वालियर. मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता बृजमोहन परिहार नहीं रहे. उनका कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. परिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बृजमोहन परिहार की कोरोना के कारण मौत हो गयी. कोरोना संक्रमण के बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत बिगड़ती गयी और उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने मंगलवार को आखिरी सांस ली. सरकार और WHO की कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.


बृजमोहन परिहार युवावस्था से ही कांग्रेस के खाटी नेता रहे. छात्र जीवन से ही वे एनएसयूआई से जुड़े फिर युवक कांग्रेस और कांग्रेस में अनेक पदों पर रहे. वे ग्वालियर नगर निगम में पार्षद निर्वाचित हुए और उसमें मेयर इन कौंसिल के सदस्य भी रहे. परिहार कांग्रेस पार्षद दल के नेता भी थे. नगर निगम विधान के वे काफी जानकार माने जाते थे और उनकी गिनती दिग्विजय सिंह के करीबियों में होती थी. बृजमोहन परिहार काफी समय से मध्यभारत खादी संघ के सचिव के रूप में भी कार्यरत थे.

स्व. परिहार की पत्नी रश्मि परिहार भी कांग्रेस की प्रमुख नेता हैं. वो कांग्रेस और महिला कांग्रेस में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकीं हैं. एक बार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी भी बनाया था लेकिन वे मामूली अंतर से चुनाव हार गयी थीं. उनके परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं.
श्री परिहार विगत पखवाड़े कोरोना के शिकार हो गए थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ. इस बीच उनका बीपी बढ़ गया और ब्रेन हेम्ब्रेज हो गया था. विगत दिनों उनकी हालत बिगड़ी थी लेकिन बाद में मामूली सुधार हो जाने पर थोड़ी आस जगी थी. आज तड़के लगभग साढ़े चार बजे हृदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया.


बृजमोहन परिहार के असामयिक निधन की खबर से कांग्रेस में शोक व्याप्त है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह सहित अनेक नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. सबने कहा- वे सच्चे और निष्ठावान कांग्रेसी थे. उन्होंने सपरिवार जीवनपर्यंत कांग्रेस की सेवा की.


CM शिवराज सिंह चौहान ने बृजमोहन परिहार के निधन पर शोक ज़ाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा-मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बृजमोहन परिहार के निधन का दुखद समाचार मिला.ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.


मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कांग्रेस-बीजेपी के तमाम नेता और मंत्री अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती रहे. हाल ही में वो डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे हैं. उनके साथ बीजेपी संगठन के नेता भी कोरोना से संक्रमित हुए. शिवराज मंत्री मंडल के अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट को भी कोरोना हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *