.भोपाल।      मंदी से उबरने और उत्पादन लागत वसूलने सीमेंट विनिर्माता कंपनियों ने प्रति बोरी 8 से 10 रुपए मूल्यवृद्धि की घोषणा की है। रेलवे के मालभाड़े और डीजल के दाम में मूल्यवृद्धि के चलते कंपनियों ने वृद्धि की यह घोषणा की है। कंपनी अधिकारी सूत्रों के अनुसार सप्ताहभर में सीमेंट बढ़े हुए दाम पर ग्राहकों उपलब्ध होनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल राजधानी में सीमेंट के प्रति बोरी सीमेंट नीचे में 295 रुपए और ऊंचे में 310 रुपए बोली जा रही है।
आधिकारिक  सूत्रों के अनुसार रेलवे का माल भाड़ा महंगा होने से कंपनी की लागत प्रति बोरी 4-5 रुपए तक बढ़ गई है। लिहाजा कंपनी सीमेंट के दाम 8 से 10 रुपए प्रति बोरी बढ़ाने की फुल तैयारी है। बताया जा रहा है कि माल भाड़े में बढ़ोतरी से कंपनी के ऊपर 5 फीसदी का भार पड़ा है जिसे कवर करने कंपनियां ग्राहकों पर मूल्यवृद्धि का भार डालने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि सीमेंट की 50 फीसदी ढुलाई रेलवे से होती है। पिछले कुछ दिनों से कंपनियों को लागत में बढ़ोतरी, कीमतों में मंदी और मांग में कमी से जूझना पड़ा रहा है। हालांकि पिछले 9 महीनों में कंपनी की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी है और 2013 के पहले 2 महीने में बिक्री 3 फीसदी बढ़ी है। सीमेंट स्टॉकिस्ट एंड डीलर्स बताते है कि सीमेंट कंपनियों की चिंताएं इन दिनों काफी बढ़ी हुई है। क्योंकि सीमेंट की मांग पीक सीजन की भांति है। अपेक्षानुरूप मांग में इजाफा नहीं हो रहा है। जिसका असर कंपनियों के मार्जिन देखा जा रहा है। फरवरी में बिक्री के आंकड़े काफी कमजोर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *