भोपाल. प्यारे मियां यौन शोषण मामले में नाबालिग बच्ची की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने CBI जांच की मांग की है. उन्होंने कहा शिवराज सरकार क्राइम में नंबर 1 है. जब से शिवराज सरकार आई है तब से अपराध बढ़े हैं. बच्ची के परिजन शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने उनके घर पहुंचे.

दूसरी ओर नाबालिग बच्ची की मौत के बाद उन बच्चियों के परिजन बेहद डर गए हैं, जो अभी भी शेल्टर होम में रह रही हैं. परिजनों ने अधिकारियों से पूछा है कि अगर केस 20 साल चलेगा तो क्या बच्चियां तब तक शेल्टर होम में ही रहेंगी. परिजन अब भोपाल (Bhopal News) प्रशासन से अपनी बच्चियों को ले जाने की मिन्नतें कर रहे हैं. बता दें कि नींद की गोलियां खाने की वजह से इन्हीं बच्चियों में से एक नाबालिग बच्ची की हाल ही में मौत हो गई और उसके अंतिम संस्कार में यूपी के हाथरस जैसी अमानवीयता दिखाई दी.

अधिकारियों से मिलने पहुंचे परिजन

दरअसल, इन पीड़ित बच्चियों के परिजन कलेक्टर, एडीएएम और बाल कल्याण समिति के कार्यालय पहुंचे. हालांकि, कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी. परिजनों ने समिति के सदस्यों से पूछा कि बच्चियां कब तक शेल्टर होम में रहंगी? क्या अगर केस लंबा चला तब तक उन्हें वहीं रहना होगा? इसके बाद बाल कल्याण समिति ने शाहपुरा, कोहेफिजा और कमला नगर टीआई व एसपी को पत्र लिखकर पूछा है कि बच्चियों को कब तक प्रोटेक्शन में रखना है? ये बच्चियां 13 जुलाई 2020 से पुलिस प्रोटेक्शन में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *