भिण्ड जिले में पैथी बदलकर रोगियों का इलाज करने बाले 113 झोलाछाप डाक्टरों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस जारी किये है। इन डाक्टरों से तत्काल 7 दिन में अपनी प्रैकिटस बंद करने के लिये कहा गया है। अगर इन डाक्टरों ने अपनी प्रैकिटस बंद नहीं की तो इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनसी गुप्ता ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले में 220 आयुर्वेद रत्न, वैध विशारद और एलोपैथी पंजीकृत चिकित्सक है। जिसमें से 113 को नोटिस दिये गये है। डा. गुप्ता ने बताया कि जिले में झोलाछाप डाक्टर पैथी बदलकर रोगियों का इलाज कर रहे है जानकारी के अभाव में झोलाछाप डाक्टर रोगी को गलत दवा दे देते है जिससे रोगियों की मौत भी हो जाती है। अभी एक महिला चिकित्सक सहित तीन डाक्टरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनसी गुप्ता ने बताया कि भिण्ड जिले में ऐसे भी डाक्टर है जिनके पास किसी पैथी की डिग्री नहीं है फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में क्लीनिक खोलकर रोगियों का इलाज कर रहे है। ऐसे फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ भी अभियान चलाया जायेगा।