मिजाजीलाल जैन
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भोपाल के पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंककर कर रात्रि को हत्या के आरोपी भीम यादव को छुडाने, 2 रायफलें लूटने और एक सिपाही को अगवा करने के बाद आरोपी वापस भिण्ड की ओर भाग गए। ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन ने हमलावरों व फरार कैदी की तलाश में न सिर्फ जिले में नाकाबंदी कर दी है बल्कि आसपास के 5 जिलों मध्यप्रदेश के भिण्ड, मुरैना, दतिया, राजस्थान के धौलपुर और उत्तरप्रदेश के झांसी के एसपी से बात कर पुलिस टीमें सडकों पर उतार दी हैं। देर रात पुलिस टीम मेहरा टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही थी।
एसपी के मुताबिक भीम यादव और उसके भाई का पूरा नेटवर्क भिण्ड व आसपास के क्षेत्र में है, इसलिए आशंका है कि वह भिण्ड जिले में ही गए होंगे। इसलिए भिण्ड-मुरैना के एसपी से बात कर विशेष नाकाबंदी कराई गई है। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि बदमाशों की पतारसी के लिए महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गांवों व जंगल में पुलिस टीम भेजी गईं हैं।
भोपाल से आए पुलिस आसक्षक विवेक शर्मा, मायाराम, हाकिम खान ने पुलिस को बताया कि वह भीम यादव की भिण्ड में पेशी कराने के बाद लेट हो गए थे। हमें ग्वालियर से भोपाल की ट्रेन पकड़नी थी, इसलिए निजी वाहन में लिफ्ट ली थी और उसे 400-500 रुपए देने की बात भी कही थी। इस जीप के ड्राइवर ने बायपास पुल के पास टॉयलेट करने के लिए अपनी स्कॉर्पियों को रोका। सभी नीचे उतरकर टॉयलेट कर रहे थे, तभी स्कॉर्पियो व एसयूवी से आए 10-12 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्हें कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला। हमलावर बदमाश भीम यादव के साथ ही पुलिसकर्मी प्रमोद यादव व दो इनसास भी ले गए। समझा यह भी जा रहा है कि भिण्ड से जिस वाहन में पुलिस पार्टी भीम को ला रही थी वह हमलावरों के साथी की थी और यह षडयंत्र रचा गया था।
कल जब भीम यादव को लेकर भोपाल पुलिस ग्वालियर के लिए निकली थी, तभी भिण्ड जिले के मालनपुर के पास एक काले रंग की स्कार्पियो उन्हें फॉलो करती नजर आई थी। पुलिसकर्मियों ने एहतियात के लिए हाईवे पर कुछ देर के लिए गाडी रोक दी थी, तब पीछे आ रही गाडी नहीं दिखी। सिपाहियों का कहना है कि भिण्ड में जब पेशी कराने के बाद शाम हो गई तो हमने भिण्ड जेल में रुकने के लिए जेल प्रबंधन से बात की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक अल्वारेस ने आज यहां बताया कि फरार हुआ बदमाश भिण्ड का रहने वाला है भागकर वह भिण्ड ही आ सकता है। भिण्ड के संभावित जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है।
भीम यादव को 3 जून 2015 को हत्या के प्रयास के मामले में तत्कालीन भिण्ड एसपी नवनीत भसीन के समय गिरफ्तार किया गया था। तब भीम पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। लंबे समय जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिल गई थी।
भिण्ड शहर के गांधी नगर का रहने वाला शातिर बंदमाश भीम यादव पर भिण्ड जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट के एक डेढ दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।