ग्वालियर ! पुलिस ने चार दिन पूर्व यहां कंट्रोल रूम को मोबाइल से फोन कर रेसकोर्स रोड स्थित सैनिक पेट्रोल पंप को उडाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुना जिले के चाचौडा थाना क्षेत्र के बरकुआ गांव से धर दबोचा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सनसनी और भय का वातावरण तैयार करने के उददेश्य से आधारहीन सूचनाएं देता था। आरोपी ने बताया कि अभी तक लगभग एक सौ से अधिक झूठे काल कर पुलिस तथा अन्य लोगों को परेशान किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्त्राइम योगेश्वर शर्मा ने आज पत्रकारों को बताया कि गत 28 अप्रैल को दोपहर बारह बजे कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर एक काल आया जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 7389।40200 से सूचना दी कि 14.30 बजे सैनिक पेट्रोल पंप को बम से उडा दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने भी उक्त काल को गंभीरता से लेते हुए सैनिक पेट्रोल पंप और उसके आस पास की बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वाड से छानबीन करवाई लेकिन पंप के आस पास भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद कॉल करने वाले की तलाश करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने तकनीक से पाया कि उक्त सिम सुनील अहिरवार पुत्र गणपतलाल अहिरवार 22 वर्ष निवासी चाचौडा गुना बरकुआ गांव के नाम से है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनील के पास स्वंय का मोबाइल है और 7389।40200 नंबर की सिम को वह छह माह से उपयोग कर रहा है। उसके पास कोई खास संपत्त्ि भी नहीं है ।